The Centre is mulling reducing the gap between doses of Covishied Covid vaccine, top government sources told CNN News18. “Dose gap reduction between two doses of Covishield is being considered and it will be further discussed in NTAGI (National Technical Advisory Group on Immunisation)," an official said. Watch video,
देश में बढ़ते Corona संकट के बीच सरकार Covishield Vaccine की दो डोज के बीच के अंतर को कम करने पर विचार कर रही है. दरसल करोनों की Third Wave को भी ध्यान में रखते हुए सरकार को इस पर विचार की जरूरत थी. जिससे लोगों की इम्यूनिटि को बरकरार रखा जा सके. अभी फिलहाल में दोनों टीके के बीच 12 हफ्ते का गैप चल रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कोविशील्ड को लेकर ये जानकारी दी है.
#CoronavirusIndiaUpdate #Covishield