GPay यूज़र्स के लिए एक गुड न्यूज है। अभी तक आप पेमेंट या मनी ट्रांसफर तो हाल ही अपने फ़ोन से करते होंगे लेकिन FD के लिए आपको बैंक जाना पड़ता होगा। लेकिन अब आपको बैंक जाने की भी ज़रूरत नहीं है। gpay अब FD की व्यवस्था भी लाने जा रहा है। इसके लिए गूगल ने फिटनेस कंपनी setu से पार्टनरशिप की है। पेमेंट ऐप पर fd फैसिलिटी लाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।