Afghanistan में ISIS के ब्लास्ट में गई 100 की जान

Webdunia 2021-08-27

Views 72

Afghanistan की राजधानी Kabul के एयरपोर्ट के पास गुरुवार को तीन धमाके (Blast) हुए। पहले दो धमाके शाम को कुछ मिनटों के अंतराल पर हुए, जबकि तीसरा देर रात हुआ। अब तक इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में 13 अमेरिकी कमांडो भी हैं। काबुल हमले पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden), इन मौतों की कीमत चुकानी होगी। अफगानिस्तान पर Taliban के कब्जे के बाद लगातार आतंकी हमले की आशंकाएं जताई जा रही थीं। अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने आतंकी हमले की चेतावनी भी जारी की थी। अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति Amrullah Saleh ने दावा किया हमले की साजिश में तालिबान भी शामिल।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS