In view of the reduction in new cases of corona in the capital Delhi, the Kejriwal government has decided to open schools in a phased manner, schools from class 9th to 12th will be opened from September 1. After that, from September 8, schools will be opened for students studying in classes VI to VIII. On Friday, the Delhi government has given this information.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला लिया है,1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाएंगे. उसके बाद 8 सितंबर से छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे.शुक्वार तो दिल्ली सरकार ने ये जानकारी दी है।
#Coronavirus #Delhi #DelhiSchoolReopen