पटियाला, 27 अगस्त: कोरोना की दूसरी लहर के थमने के बाद फिर से सिनेमाघर शुरू हो गए हैं। ऐसे में एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' रिलीज होने के साथ ही चर्चाओं में बनी हुई है। कोरोना के बाद फिर से खुले थिएटर में रिलीज होने वाली 'बेल बॉटम' पहली फिल्म है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन पंजाब के पटियाला में अक्षय कुमार की फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला जनिए...