मुंबई, 27 अगस्त। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन 45 की उम्र में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं। सुष्मिता की खूबसूरती के साथ-साथ उनकी बेबाकी भी फैंस को बहुत पसंद आती हैं। सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक फोटो के साथ एक पोस्ट लिखी है जिसमें वो उदास सी नजर आ रही हैं और उन्होंने जो मेसेज लिखा वो भी मायूसी भरा है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सुष्मिता की जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है।