Stuart Binny has announced his retirement from international and first-class cricket with immediate effect. Binny represented India six Tests, 14 One-dayers, and three T20I matches from 2014 to 2016. Much like his father Roger, Stuart Binny was a hard-hitting batsman in the lower middle order and a bowler of medium-paced swing and seam.
भारतीय क्रिकेटर Stuart Binny ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। । Stuart Binny ने 2014 से 2016 तक भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। Stuart Binny मशहूर महिला स्पोर्ट्स एंकर Mayanti Langer के पति हैं, जो आए दिन चर्चा में रहती हैं। Stuart Binny ने 9 जुलाई 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था।
#StuartBinny #StuartBinnyRetirement #MayantiLanger