बिग बॉस में इन दिनों काफी लड़ाई झगडे़ देखने के बाद प्यार की बरसात देखने को मिली है. दरअसल, संडे का वार (sunday ka vaar) टास्क के एपिसोड के दौरान, कंटेस्टेंट शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच जो प्यार भरा कनेक्शन देखा गया वो ऑडिएंस को एंटरटेन करने के लिए काफी था. पैंपरिक टास्क के लिए सभी लड़कों को लड़कियों की खातिरदारी करनी थी. जिसमें राकेश बापत ने शमिता शे्टटी को शिकायत का एक भी मौका नहीं दिया.
#ShamitaShetty #RakeshBapat #BigBoss #NewsNationTV