टीम इंडिया के लिए और आईपीएल में भी खेलने वाले भारत के पू्र्व दिग्गज बल्लेबाज रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. स्टुअर्ट बिन्नी पिछले लंबे समय से क्रिकेट दूर हैं, न तो वे आईपीएल ही खेल रहे हैं और न ही टीम इंडिया के लिए ही उन्हें मौका मिल पा रहा था. स्टुअर्ट बिन्नी अब करीब 37 साल के हैं. स्टुअर्ट बिन्नी ने आखिरी बार अगस्त 2016 में अमेरिका के लौडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच खेला था.