The battle between India skipper Virat Kohli and James Anderson may not take place in the fourth Test at The Oval as the veteran England pace bowler could be rested and return only for the fifth Test in Manchester.The quick turnaround in the last three Test matches to be played within three weeks is forcing both the teams to rotate bowlers.
India और England के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले James Anderson और India skipper Virat Kohli के टक्कर की बात हो रही थी। अब तक इंग्लिश तेज गेंदबाज ही इस टक्कर में भारी नजर आए हैं। चौथे टेस्ट फैंस इन दोनों के बीच होने वाली मैदान जंग शायद देखने को नहीं मिले। खबर है कि वर्कलोड की वजह से इंग्लैंड अगले मैच में James Anderson को आराम दे सकता है।
#IndvsEng #JamesAnderson #OllieRobinson