अगर टीवी की मशहूर अदाकाराओं का नाम लिया जाए तो उनमें से दृष्टि धामी (DrashtiDhami) भी एक है. दृष्टि ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अहम पहचान बनाई. दृष्टि चुलबुली भूमिका निभाने से लेकर सोशल साइड पर पर अपने बोल्ड (Bold) और ग्लैमरस अंदाज के लिए भी जानी जाती है. दृष्टि धामी (DrashtiDhami) ने अपनी अच्छी एक्टिंग के दम पर सभी का दिल जीता है. एक्ट्रेस दृष्टि धामी ने एक टीवी की दुनियां में लंबा सफर तय किया है.अब दृष्टि का स्टाइल और फैशन सेंस दोनों काफी बदला हुआ है