ललितपुर, 31 अगस्त: 1974 में आई फिल्म 'आज की ताजा खबर' का एक गाना उस वक्त काफी हिट हुआ था। गाने के बोल थे 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ'। लेकिन आज हम जो खबर आपको बताने जा रहे है, उसपर इस गाने के बोले एकदम फीट बैठते है। जी हां...इस खबर को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, एक शख्स ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी बीवी से बचाने की गुहार लगाई है। शख्स का कहना है कि उसकी बीवी उसे पटक-पटक कर मारती है औऱ खाना भी नहीं देती।