Nainital: नौकुचियाताल झील में नहाते समय डूबने से युवक की मौत, देखें वीडियो..

Amar Ujala 2021-08-31

Views 57

Nainital की Naukuchiatal Lake में एक होटलकर्मी नहाते समय झील में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे की खोजबीन के बाद झील से युवक का शव बरामद किया। जानकारी के अनुसार, नौकुचियाताल लेक रिजॉर्ट में कार्यरत मोहित नेगी (23) पुत्र सुंदर सिंह नेगी निवासी ग्राम तल्ली नंदोली पोस्ट ऑफिस थल्ला मनराल बाया रामनगर जिला अल्मोड़ा मंगलवार की शाम करीब चार बजे झील में नहाने गया था। इस दौरान वह अचानक डूबने लगा। साथ में तैर रहे युवकों ने बताया कि मोहित ने अपनी लाइफ जैकेट निकाल दी थी जिससे वह डूब गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS