कोरोना काल में लंबे समय तक बंद रहने के बाद देश की राजधानी दिल्ली के कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल शुरू (Delhi School Reopen) हो गए हैं। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके तहत स्कूलों में सैनिटाइजेशन के साथ बेंच पर टैग लगाने का काम किया जा चुका है। वहीं, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने इसके लिए गाइडलाइन तय कर दी है। डीडीएमए के मुताबिक, स्कूल के दोबारा खुलने पर छात्र एक साथ लंच नहीं कर सकेंगे। हालांकि छात्रों को खुली जगह में चरणबद्ध तरीके से लंच करने के लिए छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही स्कूलों में एक समय में 50 फीसदी छात्रों को ही बुलाया जा सकेगा। इसके अलावा छात्रों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन अनिवार्य किया गया है। बता दें कि कक्षा 6 से 8 के स्कूलों में पढ़ाई 8 सितंबर से शुरू होगी।