Although there are many reasons for having diabetes, but if joint pain persists for no reason, then it can be a sign of diabetes. If there is a problem of joint pain, a diabetes checkup should be done immediately. Otherwise, later the level of diabetes can increase and cause more damage to the body. It needs to be taken seriously. Due to diabetes, there is a bad effect on the bones, muscles, ligaments and joints of the body. Diabetes has a negative effect not only on bones and muscles, but also on other body parts. Patients with diabetes continue to suffer from pain in the body.
वैसे तो डायबिटीज होने के बहुत से कारण हैं, लेकिन यदि बिना वजह जोड़ों में दर्द बना रहता है, तो यह डायबिटीज का संकेत सकता है. जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर डायबिटीज का चैकअप तुरंत करवा लेना चाहिए. अन्यथा बाद में डायबिटीज का लेवल बढ़कर शरीर को और अधिक क्षति पहुंचा सकता है. इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है. डायबिटीज की वजह से शरीर की हड्डियों, मांसपेशियों, लिगामेंट्स और जोड़ों आदि पर बुरा प्रभाव पड़ता है. डायबिटीज में सिर्फ हड्डियों और मांसपेशियों पर ही नहीं, बल्कि अन्य शारीरिक अंगों पर भी नकारात्मक प्रभाव रहता है. डायबिटीज के मरीजों को शरीर में दर्द की परेशानी बनी रहती है.
#JointPainDiabetesSymptoms