मध्य प्रदेश के सीधी जिले के देवरी बांध पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। जहां तेज आंधी के साथ देवरी बांध से पानी आसामान की ओर उड़ने लगा। स दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और डरे भी गए। वहीं, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया है। इस दुर्लभ नजारे को लोगों ने कैमरे में कैद किया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दरअसल, यह वीडियो सीधी जिले के वनांचल कुसमी के दूरस्थ भुईमाड़ का है। यहां बांध पर पानी का बवंडर देखा गया है। ये बवंडर इतना ज्यादा ऊंचा उठा कि देखने में ऐसा लग रहा है कि मानों उसने आसमान को छू लिया हो।
#Madhyapradesh #Devridam