Sidharth Shukla के निधन से Rashami Desai टूट गई, रो रो कर हुआ बुरा हाल । Boldsky

Boldsky 2021-09-02

Views 27

Bollywood actor Siddharth Shukla has passed away. He died this morning i.e. 9.25 am. According to reports, he was admitted to Cooper Hospital. Earlier, according to reports, he had taken some medicine while sleeping at night and he went to sleep. In such a situation, his fans and fans have got a big shock. People are constantly paying tribute to him on Twitter. In such a situation, many celebs have also paid tribute to him on his sudden demise.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। उनका निधन आज सुबह यानी 9.25 बजे निधन हुआ। ख़बरों के मुताबित उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले खबरों के मुताबिक उन्हें रात को सोते समय कुछ दवा खाई थी और वह सोने चले गए सुबह जब वह नहीं उठे तो परिवार और घर में मौजूद सदस्यों द्वारा उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ऐसे में उनके फैंस और चाहने वालो को एक बड़ा सदमा लगा है। लोग लगातार उन्हें ट्वीटर पर श्रद्धांजलि दे रहे है। ऐसे में कई सेलेब्स ने भी उनके अचानक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

#SidharthShukla #RashamiDesai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS