इस समय भारत की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच खेल चुकी है और भारतीय टीम के कप्तान कोहली का औसत तीन टेस्ट मैचों के बाद महज 24 के आसपास है. अभी तक सीरीज में विराट कोहली सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं. ऐसे में तमाम लोग उनकी बल्लेबाजी की आलोचना कर रहे हैं. यहां तक की पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आकिब जावेद ने तो यहां तक कह दिया था कि विराट कोहली अफ्रीका और इंग्लैंड की पिचों पर अच्छी बल्लेबाजी कर ही नहीं सकते. सीम और स्विंग गेंदों को उन्हें खेलना नहीं आता. इससे पहले भी कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भी उनकी तकनीक पर सवाल उठाए थे. वहीं, इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने इन सब बातों को गलत करार किया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं है. #IndvsENG #JoeRoot #ViratKohli #England #India