सीकर/रींगस: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस कस्बे के वायु सैनिक अमित बिजारनिया की अंत्येष्टि शुक्रवार को उनके पैतृक गांव मालाकाली में बेहद गमगीन माहौल में हुई। सैन्य सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार में वायु सेना की जयपुर से आई बटालियन ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान को अंति