Indian shuttlers Pramod Bhagat and Suhas Yathiraj on Saturday stormed into the men's singles finals of the badminton event in their respective classification but Manoj Sarkar's hopes came crashing after he suffered a loss in his SL3 class semi-final at the Tokyo Paralympics.
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी Suhas Yathiraj का Tokyo Paralympics में शानदार प्रदर्शन जारी है. एसएल4 वर्ग में उन्होंने फाइनल में स्थान बना लिया है. सुहास के पास गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. फाइनल में अब रविवार को उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में भारत के तरुण ढिल्लों को मात दी.
#TokyoParalympics #SuhasYathiraj #PramodBhagat