खुजली की बात सुनते ही शायद आप मुँह सिकुड़ लेंगे, लेकिन ये प्रॉबल्म लगभग सभी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होता है। मेंस्ट्रूयल के दौरान वैजाइनल इचीनेस यानि वैजाइना में खुजली इतना होता है हाथ रोकने का मन ही नहीं करता। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? इस बारे में गायनाकॉलोजिस्ट डॉ. अरूंधति धर विस्तार से बता रही हैं। पुराने खून का देर से आना- अक्सर जब पीरियड्स के दौरान देर से पुराना ब्लड निकलता है तब वैजाइना में बहुत ज्यादा खुजली का एहसास होता है। या पीरियड्स खत्म होने के समय भी यही प्रॉबल्म होता है। सूजन बहुत ज्यादा होना- पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा खुजली होने का एक और कारण है सूजन। पीरियड के दौरान जब शरीर में बहुत ज्यादा सूजन होता है तब खुजली होती है।
#PeriodsMeKhujliKyuHotiHai