There is not much time left for the start of the ICC T20 World Cup. In such a situation, all the countries are busy in their preparations. Some countries have announced their team, same now some countries will have to release their full squad list to the ICC as soon as possible. Just a few days ago, the ICC has fixed September 10 as the last date to release the list of the entire squad to all the countries.In such a situation, the difficulties for the England team seem to be increasing as now the chances of their legendary all-rounder Ben Stokes playing in this tournament seem negligible.
ICC टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने ज़्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में सभी देश अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए है। कुछ देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है वही वही अब कुछ देशों को जल्द से जल्द अपने पूरे दल की सूची ICC को जारी करनी होगी। अभी कुछ दोनी पहले ही ICC ने सभी देशों को पूरे स्क्वॉड की लिस्ट जारी करने के लिए 10 सितम्बर की तारीख अंतिम तारीख तय कर दी है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है क्युकी अब उनके दिग्गज ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के इस टूर्नामेंट में खेलने की संभावनाएं न के बराबर नज़र आ रही है।
#T20WorldCup2021 #EnglandCricketTeam #BenStokes