National Spokesperson of BJP, Dr. Sudhanshu Trivedi, on Saturday, September 4, held a press conference to brief on the success of Jan Aashirwad Yatra which was launched by the BJP on August 16 to capitalize on the recent reshuffle and expansion of the Union Council of Ministers. Watch video,
बीजेपी नेता Sudhanshu Trivedi ने Jan Aashirwad Yatra को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस यात्रा के तहत बीजेपी ने जनता से सीधा सवाद किया. सुधांशु ने कहा कि 15 अगस्त से पार्टी के द्वारा नवनियुक्त मंत्रियों का अपने-अपने क्षेत्र तक जाने का एक विस्तारित कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. इस जनआशीर्वाद यात्रा में 24,000 किलोमीटर की यात्रा हुई और 5000 से अधिक कार्यक्रम हुए है. देखिए वीडियो
#JanAashirwadYatra #SudhanshuTrivedi