नई दिल्ली, 3 जुलाई: जनवरी 2020 में चीन के वुहान से कोरोना वायरस निकला और फिर वो पूरी दुनिया में फैल गया। इसके बाद मार्च-अप्रैल में ज्यादातर देशों को अपने यहां लॉकडाउन लागू करना पड़ा। जिसका सबसे ज्यादा असर स्कूल-कॉलेजों पर पड़ा था। हालांकि कुछ ही दिन बाद इसका रास्ता निकाल लिया गया। जिस वजह से अब ज्यादातर स्कूलों में क्लास ऑनलाइन कर दिए गए हैं, लेकिन इस दौरान कई अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिल रही हैं।