In the ongoing fourth Test match at The Oval, India made a spectacular comeback in the second innings and scored 270 runs for the loss of 3 wickets till the end of the day's play. Yesterday, in this innings, what every Indian spectator was expecting was seen and that is Rohit Sharma's overseas Test century. On the third day of the match, Rohit Sharma has proved himself as a Test opener by scoring a century in a tremendous way.Earlier, it was being said for him that Rohit can only score runs in Tests at home, but with his performance in this series, he has silenced his critics.
ओवल के मैदान पर चल रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए दिन का खेल ख़तम होने तक 3 विकेट गवां कर 270 रन्स बना लिए है। इस पारी में कल के दिन वो देखने को मिला जिसकी उम्मीद सालों हर भारतीय दर्शक कर रहा था और है रोहित शर्मा की ओवरसीज़ टेस्ट सेंचुरी। मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा ज़बरदस्त तरीके से शतक लगाते हुए खुद को बतौर टेस्ट ओपनर साबित किया है। इससे पहले तक उनके लिए ये कहा जा रहा था की रोहित सिर्फ घर पर ही टेस्ट में रन्स बना सकते है, मगर इस श्रृंखला में अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने अपने आलोचकों के मुँह बंद कर दिए है।
#IndvsEng2021 #RohitSharma #Hitman