Today is the fourth day of the fourth test match between India vs England at The Oval where the game is to start shortly. But before the game, a very bad news has come for India and that is that India's head coach Ravi Shastri has come Corona positive. After his corona positive, bowling coach B Arun, fielding coach R Sridhar and physiotherapist Nitin Patel, who came in contact with him, have now been isolated. Ravi Shastri was tested for corona last evening which came positive today.
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच ओवल में आज चौथे टेस्ट मैच का चौथा दिन है जहा कुछ ही देर में खेल शुरू होना है। मगर खेल से पहले भारत के लिए एक बेहद बुरी खबर आयी है और वो ये है की भारत के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव आये है। उनके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है। रवि शास्त्री का कल शाम कोरोना का टेस्ट किया गया था जो आज पॉजिटिव आयी है।
#IndvsEng2021 #RaviShastri #Covid19