पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार की तुलना शैतान और खून पीने वाले दरिंदे से की. अजीज कुरैशी ने आजम खान पर कार्रवाई को इंसान और शैतान की लड़ाई करार दिया है. वहीं अभद्र टिप्पणी को लेकर बीजेपी मे आजीज कुरैशी पर केस दर्ज कराया है '
#Azamkhan Azamkhancase #AzizQureshi