Diabetes or diabetes is a chronic disease that occurs in people due to poor diet and lifestyle. Diabetes is the problem of change in the level of blood sugar present in the body or the problem of uncontrolled blood sugar. People suffering from this disease have to keep their blood sugar level in balance. In the problem of diabetes , insulin is not made in the body in sufficient quantity and in some people it is not used properly, due to which the amount of blood sugar starts increasing. Patients with diabetes are at the highest risk of silent heart attack. It is not considered normal for such patients who have been suffering from the problem of diabetes for a long time to have mild chest pain. Silent chest pain in this problem is a symptom of heart attack .
आज के समय में असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली की वजह से लाखों की संख्या में लोग हार्ट डिजीज और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। अब कम उम्र के लोग भी इन समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। चाहे वो एथलीट हों या फिर फिल्म जगत से जुड़ी सेलेब्रिटी, अक्सर ऐसे लोगों को भी हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या के कारण अपनी जान गंवानी पड़ती है। हार्ट अटैक के पीछे कई कारण होते हैं। खानपान से लेकर दिल से जुड़ी गंभीर बीमरियां तो हार्ट अटैक का कारण होती हैं लेकिन डायबिटीज (मधुमेह) जैसी क्रॉनिक डिजीज के कारण भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। डायबिटीज की समस्या से पीड़ित मरीजों में 'साइलेंट चेस्ट पेन' यानी सीने में दर्द होना हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। डायबिटीज या मधुमेह एक क्रॉनिक डिजीज है जो खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोगों में होती है। शरीर में मौजूद ब्लड शुगर के स्तर में बदलाव या अनियंत्रित ब्लड शुगर की समस्या को ही डायबिटीज कहा जाता है। इस बीमारी से ग्रसित लोगों को अपना ब्लड शुगर यानी रक्त शर्करा के स्तर को संतुलित रखना होता है। डायबिटीज की समस्या में शरीर में इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में नहीं बन पाता है और कुछ लोगों में इसका इस्तेमाल सही ढंग से नहीं हो पाता है जिसके कारण ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ने लगती है। डायबिटीज के मरीजों को साइलेंट हार्ट अटैक की समस्या का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। ऐसे मरीज जो लंबे समय से डायबिटीज की समस्या से ग्रसित हैं उन्हें सीने में हल्का दर्द होना सामान्य नहीं माना जाता है। इस समस्या में साइलेंट चेस्ट पेन होना हार्ट अटैक का लक्षण होता है।
#DiabetesPatients