Maharashtra: Nashik में तेंदुए-बिल्ली के बीच कुएं में हुआ तगड़ा घमासान, Viral Video | वनइंडिया हिंदी

Views 91

Maharashtra: A leopard and a cat come face-to-face after falling down a well in Nashik. "The leopard fell in the well while chasing the cat. It was later rescued and released in its natural habitat," says Pankaj Garg, Deputy Conservator of Forests, West Nashik Division.


Maharashtra के Nashik से ये Video सामने आया है। इसमें एक तेंदुआ (Leopard) बिल्ली (Cat) का पीछा करते हुए कुएं (Well) में जा गिरा। इसके बाद बिल्ली और तेंदुआ आमने-सामने आ गए। बिल्ली और तेंदुए में पहले तो थोड़ी-सी तकरार होती है, लेकिन जब बिल्ली अपने दोनों पैर उठाकर तेंदुए के सामने उससे भिड़ने को तैयार हो जाती है तो शायद बिल्ली की इस अदा पर तेंदुए को प्यार आ जाता है. तेंदुआ उसे प्यार करने लगता है, उसे मारकर नहीं खाता. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

#Maharashtra #Leopard #Cat #Viralvideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS