According to the Panchang, the fast of Hartalika Teej is observed every year on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This year this date is falling on 9 September 2021. Therefore, married women will observe a Nirjala fast of Hartalika Teej on 9th September and worship Goddess Parvati and pray for their husband's long life and happy married life.
पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन रखा जाता है. इस साल ये तिथि 9 सितंबर 2021 को पड़ रही है. इस लिए सुहागिन महिलाएं 9 सितंबर को हरतालिका तीज का निर्जला व्रत रखेंगी और देवी माता पार्वती का पूजन कर अपने पति की दीर्घायु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए प्रार्थना करेंगी.
#Hartalikateej2021 #Vratvidhi #Teejvratvidhi