Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर ना करें ये 5 काम | Boldsky

Boldsky 2021-09-08

Views 43

There are many festivals in India every week, every month and every year, which the people living here celebrate with great pomp and brotherhood. Now take only Hartalika Teej. This festival, which comes every year, is a very special day for women, because on this day women observe a Nirjala fast. This fast is very difficult, despite this, women keep this fast with full devotion and devotion and then also get the boon of being Saubhagyavati. But on this day women also have to take care of some things, because a little mistake can put you in trouble. In the Puranas, many rules have also been given for Teej fasting. Therefore, doing certain things should be avoided on this day. So let us know which things you should not do on this day, so that there are no problems.

भारत में हर सप्ताह, हर महीने और हर साल कई त्योहार आते हैं, जिन्हें यहां रहने वाले लोग बड़ी ही धूमधाम से और भाईचारे के साथ मनाते हैं। अब जैसे हरतालिका तीज को ही ले लीजिए। हर साल आने वाला ये त्योहार महिलाओं के लिए बेहद खास दिन होता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत जो रखती हैं। ये व्रत बेहद कठिन होता है, बावजूद इसके महिलाएं इस व्रत को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रखती हैं और फिर सौभाग्यावती रहने का वरदान भी प्राप्त करती हैं। लेकिन इस दिन महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान भी रखना पड़ता है, क्योंकि जरा सी गलती आपको दिक्कत में डाल सकती है। पुराणों में तीज व्रत के लिए कई नियम भी बताए गए हैं। इसलिए इस दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि इस दिन आपको कौन से काम नहीं करने चाहिए, ताकि कुछ दिक्कतें न हो।

#Hartalikateej2021 #Vratkaam

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS