In the fasting of Hartalika Teej falling on 09 September 2021, it is necessary to follow the law and its strict rules, it is clearly stated in the legend. It is very important to keep some things in mind during this fast. Sleeping has been prohibited for women observing Hartalika fast. Both unmarried girls and married women can keep this fast, but once the fast is started, it is mandatory to keep it for life. This fast can be broken only in one situation, if the fasting person becomes seriously ill, but in that case another woman or her husband will have to observe this fast.
09 सितंबर 2021 को पड़ रहे हरतालिका तीज के व्रत में विधि विधान और इसके कठोर नियमों का पालन करना अनिवार्य है ऐसा पौराणिक कथा में स्पष्ट कहा गया है। इस व्रत में कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है। हरतालिका व्रत करने वाली महिलाआें के लिए शयन का निषेध किया गया है। यह व्रत कुमारी कन्यायें और सुहागिन महिलाएं दोनों ही रख सकती हैं, परन्तु एक बार व्रत प्रारंभ करने के जीवन पर्यन्त इसे रखना अनिवार्य होता है। केवल एक ही स्थिति में इस व्रत को छोड़ा जा सकता है, यदि व्रत रखने वाली गंभीर रूप से बीमार हो जाये तो परंतु उस स्थिति में किसी दूसरी महिला या उसके पति को ये व्रत करना होगा।
#HartalikaTeej2021