आजकल बीमारी के इस दौर में लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सतर्क नजर आते हैं. खुद को हेल्दी रखने के लिए लोग मॉडर्न तरीकों से लेकर घरेलु नुस्खों को अपनाने तक अपनी जान झोंक देते हैं. ऐसे में किसी भी बीमारी से बचे रहने का सबसे पहला और इम्पॉर्टेंट तरीका है अपनी इम्युनिटी को स्ट्रोंग बनाना. ऐसे में हम आपको आज इम्युनिटी बूस्टर (Immunity Booster) के तौर पर जाने जाने वाली गिलोय (Immunity) के बारे में बताने जा रहे हैं. #BenefitsOfGiloy #ImmunityBoosterGiloy #GiloyForStrongImmunity #GiloyBenefitsInAyurveda