केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले बुधवार को परिक्रमा मार्ग गोपालखार स्थित श्रीराधाप्रसाद धाम में आयोजित संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास आविर्भाव महोत्सव में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद राज्यमंत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें मुस्लिमों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व देने पर विचार करना चाहिए, लेकिन यह धर्म पर नहीं होना चाहिए, बल्कि अल्पसंख्यक समुदाय के नाते होना चाहिए।