According to the Panchang, the festival of Ganesh Chaturthi is celebrated on the Chaturthi Tithi of Shukla Paksha of Bhadrapada month. This festival is the best occasion to worship and please Lord Ganesha, the first of all the deities. This year Ganesh Chaturthi is being celebrated on 10 September 2021. Across the country, 10 days Ganeshotsav is organized from this day. In these ten days, to please Lord Ganesha, these 10 bhog of his favorite are offered. It is believed that by the grace of Lord Ganesha, Riddhi-Siddhi and happiness and peace are attained. Let's know what are these 10 indulgences
पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. यह त्योहार सभी देवताओं में प्रथम आराध्य भगवान गणेश की पूजा करने और उन्हें प्रसन्न करने का यह सबसे अच्छा अवसर होता है. इस साल गणेश चतुर्थी 10 सितंबर 2021 को मनाई जा रही है.देश भर में, इस दिन से 10 दिनों का गणेश उत्सव आयोजित किया जाता है. इन दस दिनों में भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए उनके मनपसंद ये 10 भोग लगाए जाते हैं. मान्यता है कि गणेश भगवान की कृपा से रिद्धि-सिद्धि और सुख एवं शांति प्राप्त होती है. आइये जानें ये 10 भोग कौन से हैं
#GaneshChaturthi2021 #GaneshChaturthiBhog