India's T20 World Cup squad was announced on the night of Wednesday 8 September. After seeing this team, everyone was quite surprised because there were many such names in this list which were believed that they would be part of this team but they were shown the way out by this selectors. The names of Yuzvendra Chahal and Shikhar Dhawan are seen in the forefront in this episode. However, both these players still have a chance to get their name included in this World Cup squad.
बुधवार 8 सितम्बर की रात को भारत की टी20 विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम को देखने के बाद सभी को काफी हैरानी हुई क्युकी इस सूची में ऐसे कई नाम थे जिन्हे माना जा रहा था की वो इस टीम का हिस्सा होंगे मगर उन्हें इस सेलेक्टर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस कड़ी में युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का नाम सबसे आगे नज़र आ रहा है। हालाँकि अभी भी इन दोनों खिलाड़ियों के पास मौका है की ये वर्ल्ड कप इस स्क्वाड में नाम शामिल करवा सकें।
#T20WorldCup2021 #IndianWorldCupSquad #ShikharDhawan