प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पैरा ओलंपिक के अलग अलग खेलों में देश का तिरंगा फहराने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की है. प्रधानमंत्री ने उनके साथ नाश्ता किया और विस्तार से बातचीत भी की. पैरा ओलंपिक में देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ी सुबह ही प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंच गए थे. खिलाड़ी ही नहीं, उनके कोच भी इस दौरान मौजूद रहे. दरअसल खिलाड़ियों को सुबह सात बजे ही 7 लोक कल्याण मार्ग पर बुला लिया गया था, ऐसा सुरक्षा के मद्देनजर किया गया. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार पैरा ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है.