T20 वर्ल्डकप की टीम लिस्ट आने से पहले सब अपनी अपनी अनुमानित लिस्ट बना रहे थे। और सबकी लिस्ट में युजवेंद्र चहल कॉमन नाम थे। लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम न होने से उन्हें और उनके फैंस को धक्का लगा है। चहल की वाइफ धानाश्री ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है कि अपने हुनर पर विश्वास रखो, ये वक़्त भी गुज़र जाएगा।