The majority of deaths in Mathura, Agra and Firozabad were due to dengue fever caused by the D2 strain, which can cause fatal haemorrhaging, said ICMR director-general Dr Balram Bhargava.
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बीच यूपी (UP) में वायरल फीवर (Viral Fever) कहर बरपा रहा है। यूपी के कई जिलों में ये बुखार कहर बरपा रहा है। ICMR ने पुष्टि की कि बुखार के सैंपल्स में डेंगू (Dengue) का डी2 स्ट्रेन (D-2 Strain) पाया गया है। ICMR के मुताबिक इस स्ट्रेन से कई जगहों पर मौतें भी हुई है. ये स्ट्रेन सामान्य डेंगू से काफी घातक माना गया है.
#UP #Dengue #D2Strain