Another case was registered against AIMIM President Asaduddin Owaisi in Barabanki on Friday. Owaisi has been accused of insulting the national flag. Earlier on Thursday, a case was registered under several sections including inciting religious sentiments. He was accused of holding a public meeting without permission and inciting people in the name of Ramsanehi Masjid. Watch video,
AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद Asaduddin Owaisi के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है. खबर है राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में Barabanki में शुक्रवार ओवैसी के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया गया है. ओवैसी पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने की जगह एक खंभे पर लपेटने का आरोप लगा है.जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें ओवैसी के ठीक बगल में राष्ट्रीय ध्वज एक खंभे पर लपेटा नजर आ रहा है. देखें वीडियो
#AsaduddinOwaisi #Barabanki