भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब खत्म हो गई है. सीरीज तो वैसे 14 सितंबर को खत्म होनी थी, लेकिन आखिरी टेस्ट रद हो गया है, इसलिए अभी ही सीरीज समाप्त हो गई है. अब सभी का पूरा फोकस आईपीएल 2021 के फेज टू पर है. हालांकि इस बीच आपको ये भी समझना होगा कि आईपीएल का दूसरा फेज शुरू होने से ठीक आठ दिन पहले इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. खास बात ये है कि भारत और बाकी पूरी दुनिया के क्रिकेटर यूएई पहुंच चुके हैं. लेकिन भारत के दिग्गज खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड में ही हैं. इसमें से चार तो आईपीएल टीमों के कप्तान ही हैं.