घुटने के पीछे दर्द क्यों होता है | घुटने के पीछे दर्द का कारण | Ghutne Ke Piche Dard Kyu Hota Hai

Boldsky 2021-09-11

Views 488

The structure of the human body is such that if any small part of the body is damaged then the problem increases. But if the pain is more then life becomes difficult. Exactly one such pain also occurs in the knees. Often this problem was seen in the elderly, but now this problem is being seen in the youth also. Today there are a large number of young people who have knee problems and despite all their efforts, they are not getting relief from knee pain. Pain behind the knees, also known as hamstrings, remains a major problem today. Knee pain occurs due to many reasons. When there is pressure or strain in the muscles of the knees, then this pain starts. Sometimes the ankles get filled with water, due to which swelling comes, then this pain arises.

मानव के शरीर की संरचना ऐसी है कि अगर शरीर का कोई छोटा भाग भी खराब हो तो परेशानी बढ़ जाती है । लेकिन अगर पीड़ा अधिक हो तो फिर जीना मुहाल हो जाता है । बिल्कुल ऐसा ही एक दर्द घुटनों का भी होता है । अक्सर यह दिक्कत बूढ़े-बुज़ुर्गों में देखी जाती थी, परंतु अब यह परेशानी नौजवानों में भी देखी जा रही है । आज भारी संख्या में ऐसे नौजवान हैं जिन्हें घुटनों में दिक्कत है और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें घुटने की पीड़ा से आराम नहीं मिल रहा है । घुटनों के पीछे दर्द जिसे हैमस्ट्रिंग भी कहते हैं, आज एक बड़ी समस्या बनी हुई है । घुटने के पीछे का दर्द कईं कारणों से होता है । जब घुटनों की मांसपेशियों में दवाब या खिंचाव आ जाता है, तब यह दर्द शुरु होता है । कभी-कभी टखनों में पानी भर जाता है, जिससे सूजन आ जाती है, तब यह दर्द पैदा हो जाता है ।

#GhutneKePicheDard

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS