साउथ मेगा स्टार साई धरम(Sai Dharam Tej) फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर है जिसे सुनकर मन में बेचैनी सी महसूस होगी जी हां साउथ फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले साई धरम तेज (Sai Dharam Tej) का शुक्रवार को रोड एक्सीडेंट हो गया है जिसमें उन्हें काफी चोटें भी आई है.