India and Australia began the high-level 2+2 foreign and defence ministerial dialogue in New Delhi on Saturday. External affairs minister S Jaishankar and defence minister Rajnath Singh held the closed-door talks with their Australian counterparts Marise Payne and Peter Dutton. Watch video,
India और Australia के बीच आज 2+2 वार्ता हुई. जिसमें भारत की तरफ से विदेश मंत्री S Jaishankar और रक्षा मंत्री Rajnath Singh शामिल हुए और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विदेशी मंत्री मारिस पायने और रक्षा मंत्री डटन पीटर शामिल हुए. जिसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा और विदेश मंत्रालय स्तर के उच्च स्तरीय संवाद की शुरुआत की. इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की ओर से बढ़ते सैन्य दबाव के बीच दोनों देशों के बीच संपूर्ण रक्षा एवं सामरिक सहयोग को और बढ़ाना है.
#IndiaAustraliaDialogue #India #Australia