President Ram Nath Kovind on Saturday laid the foundation stone of Uttar Pradesh National Law University, Multilevel Parking and Advocate Chamber at Allahabad High Court. During this, Union Minister Kiren Rijiju, Governor Anandiben Patel and UP CM Yogi Adityanath were present. Apart from this, CJI NV Ramana of Supreme Court also participated in this program.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय, मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैम्बर का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमना भी शामिल हुए।
#UP #Pryagraj #RamnathKovind