गुजरात (Gujarat) के मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी (Vijay Rupani) ने इस्तीफा दे दिया है. रुपाणी (Vijay Rupani) ने सीएम की कुर्सी ऐसे समय छोड़ी है जब ठीक एक साल के बाद गुजरात (Gujarat) में चुनाव होने हैं. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के ऐसे सीएम रहे हैं, जिन्होंने ना सिर्फ अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया बल्कि 2001 से लेकर 2014 तक लगातार सत्ता पर काबिज रहे.
Gujarat CM Resign: After Narendra Modi, BJP did not get an effective face in Gujarat? Vijay Rupani resigned from the post of Chief Minister of Gujarat on Saturday. Rupani has left the CM's chair at a time when assembly elections are to be held in Gujarat after exactly one year.
#Gujarat #VijayRupani #NarendraModi