आईपीएल 2021 से ठीक पहले कुछ टीमों हल्का सा फेरबदल हुआ है. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस सीजन में खेलने से मना कर दिया है. आईपीएल के दूसरे चरण से केवल आठ दिन पहले ऐसा होने से जहां एक ओर टीमें चिंता में पड़ गई थी, वहीं जल्दी से जल्दी इन टीमों ने इनके रिप्लेमेंट को भी पूरा कर लिया है. जैसे ही ये खबर सामने आई कि ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, इसके कुछ ही घंटे बाद टीमों ने नए खिलाड़ियों का भी ऐलान कर दिया है. इसके बाद खिलाड़ियों ने यूएई पहुंचने की तैयारी भी शुरू कर दी है. एक से दो दिन में आईपीएल में खेलने वाले दुनियाभर के सभी खिलाड़ी यूएई में नजर आने वाले हैं, हालांकि पहले ये क्वारंटीन में रहेंगे, उसके बाद टीम के साथ जुड़ेंगे.