The series of 5 test matches between India and England has now ended, after which all the Indian players are now starting to reach UAE, out of which 3 players of Chennai Super Kings have reached UAE, in which the names of Shardul Thakur, Cheteshwar Pujara and Ravindra Jadeja have been reached. is included. Let us tell you that the team of Chennai Super Kings has already started net practice after reaching UAE. Now these three players will also complete the quarantine for 6 days. Chennai Super Kings has given this information on its official Twitter handle.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला अब समाप्त हो गई है जिसके बाद अब सभी भारतीय खिलाड़ी UAE पोहोचना शुरू कर रहे है जिनमे से चेन्नई सुपर किंग्स के 3 खिलाड़ी UAE पोहोच गए है जिनमे शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है। आपक को बता दे की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी दिन पहले ही UAE पोहोच कर नेट प्रेक्टिस शुरू कर दी है। अब ये तीनो खिलाड़ी भी 6 दिन तक क्वारेंटाइन पूरा करेंगे। इस बात की जानकारी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट दाल कर दी है।
#IPL2021 #ChennaiSuperKings #IndianPlayers