Bagga unloaded the boat in the water filled on the road in Bhajanpura. Releasing a video, Bagga said, 'This season I had a great desire to go to Rishikesh for rafting. But could not go due to Corona and lockdown.I thank Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ji for making arrangements for rafting in every nook and corner of Delhi. I urge him that the way he puts up a board of every achievement, its board should also be put up all over Delhi. I want to say to Kejriwal ji...Kejriwal ji, have fun!'
बग्गा ने भजनपुरा में सड़क पर भरे पानी में ही नाव उतार दी। एक वीडियो जारी कर बग्गा ने कहा, 'इस सीजन में मेरा राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जाने का बहुत मन था। मगर कोरोना और लॉकडाउन की वजह से जा नहीं पाया। मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने दिल्ली के कोने-कोने में राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि जिस तरह वो हर उपलब्धि का बोर्ड लगाते हैं, इसके बोर्ड भी पूरी दिल्ली में लगाएं। केजरीवाल जी को कहना चाहता हूं...केजरीवाल जी, मौज कर दी!'