Pakistan cricket has seen a lot of changes these days, the team for the T20 World Cup 2021 was announced on 6 September, the new chairman of PCB, Rameez Raja, made many changes in Pakistan cricket as soon as he came, announced a new coach and bowling coach, as well as talked about many things about the team, during which he made another big announcement. Done, the salary of cricket players in Pakistan has been increased, Pakistan is currently facing severe financial crisis, despite this, the salary of cricket players in Pakistan has been increased by up to 250 percent.
पाकिस्तान क्रिकेट में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिले हैं, 6 सितंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम का ऐलान किया गया, जिसके बाद काफी बवाल हुआ, उसी दिन पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने भी इस्तीफा दे दिया, इसके बाद पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज राजा ने आते ही पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलवा कर दिए, नए कोच और गेंदबाजी कोच का ऐलान किया, साथ ही टीम को लेकर कई तरह की बातें भी की, इस दौरान उन्होने एक और बड़ा ऐलान कर दिया, पाकिस्तान में क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी में बढ़ोतरी कर दी गई है, पाकिस्तान इस वक्त भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसके बावजूद पाकिस्तान में क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी में 250 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी गई है।
#RameezRaja #PCBChairman #Salary